साहब ! कब तक जर्जर सडको से गुजरेंगे हम

 



 


 जिला मुख्यालय से महज 18 किमी दूर रुरा कस्बे के अकबरपुर रोड मख्य मार्ग केबिन के समीप व भटौली प्रवेश करते ही ओम कोल्ड स्टोर के सामने सड़क की दशा अति दयनीय हो चुकी है। सड़क में बने गड्डे लोगों के लिए जानलेवा बन गए हैं। ऐसे में प्रशासन व जिम्मेदारों का उदासीन रहना लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।केबिन रुरा पर जहां हजारों की संख्या में लोग आवागमन करते हैं। वहीं सड़क की दुर्दशा पर लोग न चाहते हुए भी यात्रा करने को मजबूर हैं। सड़क की ऐसी दशा को लेकर कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। आए दिन कोई न कोई वाहन चालक इसमें गिरकर घायल हो रहा है। यह दशा रुरा भटौली मार्ग के के मुख्य सड़क का है। कस्बों व दूरदराज से हजारों की संख्या में बच्चे अध्ययन करने के लिए आते हैं। वहीं टूटी गड्डा युक्त सड़कें हादसों को बुलावा दे रही हैं। जिला मुख्यालय को जोड़ने वाली सड़क पर बरसात के समय में गड्डों में पूरी तरह से पानी से भर जाता है। समय सीमा समाप्त होने के बाद गड्डों में तब्दील सड़क का हाल लेने वाला कोई नहीं है। आए दिन साइकिल व मोटरसाइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। सबसे दयनीय स्थिति सड़क पर पड़ने वाले कई स्थानों के मोड़ हैं।कई बार इन गद्दों से कई लोग काल कवलित हो चुके है जिसके बाद भी प्रसाशन व अन्य जनप्रतिनिधि चुप्पी साधे है अब देखना दिलचस्प होगा इन सड़कों के लिये पुनरद्धार होगा या नही।