बदहाली का शिकार राष्ट्रीय मार्ग को जोड़ने वाला खड़जा रोड

परतावल/महराजगंज: उत्तर प्रदेशसरकार द्वारा ग्रामीण अंचलों को मुख्य रूप से जोड़ने के लिए सड़कों के निर्माण पर पुरजोर कोशिश कर रही है। लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण आमजन की परेशानी कम होती नजर नहीं आ रही है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण है परतावल ब्लॉक के अन्तर्गत पिपराइच मार्ग से निकलकर बसहिया बुजुर्ग ग्राम सभा में स्थित मुराली चौक होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग महराजगंज - गोरखपुर सड़क को जोडने वाली सडकको हालत दयनीय हो गई है। सड़क की चौड़ाई को लेकर अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है कि सड़क कहां और कितनी है आलम यह है कि छोटे-छोटे गड्डों में भरी पड़ी है इस पर वाहनों का तो दूर पैदल चलना भी दुश्वार कि तरह है। परतावल नवीन गल्ला मंडी में किसानों को अपनी फसल को मंडीले जाने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करते है जबकि इस खड्जा मार्ग से लगभग 15 से 20 हजार आबादी के लोग अपनी फसल को चीनी मिल और नवीन मंडी में तौल के लिए ले जाते हैं परंतु सड़क टूट जाने से मुश्किलों का सामना करना पड़ताहै। परतावल पिपराइच मार्ग और गोरखपुर महराजगंज मार्ग को जोड़ने वाला एकलौता सड़क है इस सड़क पर डिग्री कॉलेज सहित प्राथमिक विद्यालय भी स्थापित है मरीजों को इसी सड़क से गुजरते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भी जाना पड़ता है इसके कारण निम्नलिखित दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस मार्ग पर चलना दो बाइक सवारों को कठिन एवं चुनौतीपूर्ण होता है ।आजादी से आज तक इस मार्ग पर किसी भी विभाग के अधिकारी संज्ञान लेने नहीं आए जिसके वजह से अधिकारियों का ध्यान इस सड़क के तरफ आकर्षित नहीं है