डीसीबी की ओर से की गाई वित्तीय साथरता की पहल

मलासा-कानपुर देहात। जिला सहकारी बैंक एवं नाबार्ड के संयुक्त तत्वाधान में शुक्रवार को बैंक की गजनेर शाखा से सम्बद्ध साधन सहकारी समिति घारबम्हरौली में 'वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम' आयोजित किया गया। बैंक के अध्यक्ष अरविंद सचान ने : किसानों को बैंक के जरिए संचालित की जा रही किसान क्रेडिट कार्ड, पसल बीमा योजना, कृषि यंत्रीकरण ऋटा, मोबाइल पासबुक, एटीएम कैश वैन आदि कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने किसानों को वित्तीय साक्षर बनाने की दिशा में भी सार्थक पहल की और प्रधानमंत्री जनधन योजना के बारे में भी बताया। उन्होंने सभी लोगों से बैंकों में आपने खाते खोलकर विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए साथरता की पहल अपील की। यह भी कहा कि: किसानों ऋणों की अदायगी समय से: करें, इससे उनकी साख बनेगी और भविष्य में उनको अधिक ऋा लेने: की सुविधा भी मिलेगी। इस मौके: पर सांसद प्रतिनिधि श्यामसिंहः सिसोदिया, योगेंद्र द्विवेदी, नोडल: अधिकारी विनय वाजपेयी, अनुभाग: अधिकारी विशाल सचान, गजनेर: शाखा के प्रबंधक किरण यादव, कृषि विशेषज्ञ चंद्रशेखर राठौर,: कार्यक्रम संयोजक नवनीत दीक्षित, : राजन दीक्षित अमरनाथ दुबे, किशनबाबू, खुशीराम, सुभाष : तिवारी, अटल वाजपेयी, मनोज: तिवारी, बटेकृष्ण मिश्र, रमेश गुप्ता: आदि भी मौजूद रहे।