हैदराबाद की बेटी को न्याय दिलाने के लिए पलवल में 7 को निकाला जाएगा विशाल पैदल मार्च

हिन्दुस्तान का इतिहास हिन्दुस्तान का इतिहास /शौकत अली खान पलवल हैदराबाद की डाक्टर बेटी के साथ दिल दहला देने दरिंदगी ने पलवल की नारी शक्ति को भी हिला कर रख दिया है जिसके चलते नारी शक्ति में भारी रोष है। हैदराबाद की डाक्टर बेटी को न्याय दिलाने के लिए पलवल की सभी महिला संगठनों,सामाजिक,धार्मिक तथा शिक्षण संस्थाओं ने संयुक्त रूप से निर्णय लिया है की आगामी 7 मार्च को पलवल में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा। जो की दोपहर 12 बजे श्यामा कुंज से शुरू होकर,मीनार गेट होते हुए आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाष चाँद बोष खेल स्टेडियम में सम्पन्न होगा। जिसके लिए एक तरफ जहां सनातन धर्म मंदिर केम्प में लगभग आधा दर्जन संस्थाओं की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया जिस की अध्यक्षता मानव सेवा समिति की अध्यक्षा सीता वर्मा ने की। बैठक में मानव सेवा समिति,करुणामई,सखी सहेलियां,लायंस क्लब,एपीजे अब्दुल कलाम आजाद,विकसित भारत संगठन,उत्तमवंती सोशलवर्क सोसाइटी,जनहित विकास सोशल वर्क सोसाइटी,श्री वैश्य अग्रवाल सभा आदि के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस बैठक को मुख्य रूप से मनोज छाबरा,सतीश भूटानी,ओमप्रकाश गुप्ता,संगीता गर्ग,कुसुम मंगला,रेणु छाब?,यशमा सिंह,दीपक,महेन्दर सिंगला आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस बैठक में निर्णय लिया गया 7 मार्च को पलवल में एक विशाल पैदल मार्च निकाला जाएगा। जो की दोपहर 12 बजे श्यामा कुंज से शुरू होकर,मीनार गेट होते हुए आगरा चौक स्थित नेताजी सुभाष चाँद बोष खेल स्टेडियम में सम्पन्न होगा। इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया की इस रोष प्रदर्शन में सभी सामाजिक,धार्मिक तथा शिक्षण संस्थाओं को भी आमंत्रित किया जाए। इस अवसर पर रेप के बाद जघन्य हत्या का शिकार हुई हैदराबाद की डाक्टर बेटी को भावभीनी श्रदांजलि भी दी गई। वक्ताओं ने मांग की कि इस तरह के रेप व हत्या जैसे जघन्य अपराध करन वाला का फासा का सजा हाना चाहिए। वहा दूसरा तरफ श्रावश्य अग्रवाल सभा का महिला इकाई की अध्यक्षा अंजना गुप्ता की अध्यक्षता में पूनम गुप्ता,रजनी बंसल,कमलेश मंगला,मंजू बंसल,रजनी गोयल शशि बिंदल,तथा सीमा गोयल आदि महिला प्रकोष्ठ की कार्यकरिणी की सदस्यों का बठक भी आयोजित का गई जसमें भा सवसमत्ति से फसला कर इस रोष प्रदर्सन को समर्थन देने की घोषणा की गई।