लखनऊ। उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर पिछली समाजवादी पार्टी (सपा) सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओ को अपना नाम देने का आरोप लगाते हुये पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने गुरूवार को कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जातिवाद को बढावा देने और मुस्लिमों के उत्पीड़न में नम्बर वन है। श्री यादव ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा कि मौजूदा योगी सरकार को झुठ बोलने में नम्बर वन कहा जाये तो गलत नहीं होगा। इस सरकार को सपा की योजनाओ को अपना बताने की बजाय चुनावी संकल्प पत्र में किये गये वायदों को निभाने के लिये काम करना चाहिये। पूर्वांचल एक्सप्रेस और मेट्रो रेल की प्रक्रिया सपा सरकार के शासनकाल में शुरू हुयी वहीं राज्य में एम्स के निर्माण के लिये उनकी सरकार ने ही केन्द्र को जमीन देने का प्रस्ताव दिया था। इसके अलावा कई परियोजनाये उनके ही कार्यकाल में शुरू हो चुकी थी जिन्हे मौजूदा सरकार अपनी उपलब्धि बताकर खुद की पीठ थपथपा रही है। वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में 351 सीटे मिलने का दावा करते हुये चीन उन्होने कहा कि उनकी पार्टी सभी वर्ग के लोगों को साथ लेकर चलेगी और अगले चुनाव में पूर्ण बहुमत हासिल करेगी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिये योगी सरकार के ऐहितयाती उपायों को नाकाफी बताते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि लोगों को इस बीमारी से बचाव के लिये सतर्क रहना होगा। उन्होने कहा कि सपा अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये है और कार्यकर्ताओं से कहा गया है कि वे नवरात्र का व्रत अपने घरों में रह कर करे। इस अवधि में अपने फोन के करीब रहे एवं किसी की मदद के लिये आगे आयें। अब 22 अप्रैल के बाद सपा की साइकिल फिर से फर्राटा भरेगी। श्री यादव ने कहा कि कोरोना के चलते उत्तर प्रदेश में निर्यात काफी प्रभावित हुआ है। यहां का कारोबारी अपने सामान का निर्यात नहीं कर पा रहा है। अर्थव्यवस्था पर सरकार का नियंत्रण नहीं है जबकि प्रदेश को एक टिलियन इकोनामी बनाने की बात कही जा रही है जो सरकार की मौजूदा नीतियों और हालात से संभव नहीं है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना वायरस के संक्रमण को महामारी मानने को ही तैयार नहीं हैं। इससे तो लगता है कि वह इस आपदा को लेकर जरा भी गंभीर नहीं हैं। प्रदेश के किसी भी अस्पताल में इसकी जांच की अच्छी सुविधा नहीं है। न अस्पतालों में न दवाई है ना इलाज मिल पा रहा है। ऐसे में जनता कोरोना से कैसे मुकाबला करेगी। श्री यादव ने कहा कि सरकार को अपना संकल्प पत्र पलटना चाहिए. गुंडाराज और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. प्रदेश में दमदार सरकार नहीं, बल्कि निर्णय न लेने वाली सरकार है। भाजपा सरकार वास्तव में खराब स्वास्थ्य व्यवस्था, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी,घोटाले और जातिवाद को बढावा देने के अलावा मुस्लिमों के उत्पीड़न में नम्बर वन है। पूर्ववर्ती सरकार के काम को अपना बताने की आदत को छोडकर मुख्यमंत्री को सच बोलना चाहिए। उनको कम से कम अपनी सरकार के शुरू किये गये एक काम तो बताना चाहिये। उनकी सरकार के कार्यकाल में शुरू हयी मेट्रो रेल परियोजनाओं पर ही काम चल रहा है। वह सिर्फ यह ही बता दें कि गोरखपुर में मेट्रो कब शुरू होगी। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि 2022 तक किसानो की आमदनी दोगुनी करने की बात हुयी थी जबकि किसान की आमदनी दुगनी के बजाए आधी हो गई है। बेमौसम बरसात और ओलावृष्टि ने हालात को और बदतर किया। सरकार ने प्रभावित किसानो की मदद नहीं की। न तो उनका कर्ज माफ हुआ और न ही उनकी उपज का दाम मिला। गन्ना किसानो का 12 हजार करोड़ के बकाये का भुगतान अब तक यह सरकार नहीं कर सकी है जबकि खाद समेत अन्य चीजें महंगी हुयी है। उन्होने कहा कि कानून व्यवस्था की हालत खस्ता है और महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रही हैं। भाजपा सरकार में दंगा नही होने के सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि जब दंगा कराने वाले सरकार चला रहे हों तो ऐसे में इन वारदातो का कोई सवाल नहीं है और वैसे भी भाजपा खुद के राजनीतिक लाभ के लिये दंगा कराती है। श्री यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में हवाई अड्डों के निर्माण के बारे में बाते करते है जबकि उन्हे बताना चाहिये कि उन्होने इसमें नया क्या किया। चित्रकूट, मुरादाबाद और कुशीनगर की रनवे स्ट्रिप सपा के कार्यकाल में बनी थी। स्मार्ट सिटी के नाम पर कूड़े के अंबार दिखायी पड़ते है। लखनऊ जैसे स्मार्ट सिटी में सिर्फ सांड ही सरकार की उपलब्धि है। उन्होने कहा कि गोरखपुर और रायबरेली में एम्स के लिये जमीन सपा सरकार ने दी थी जबकि उस समय भाजपा के लोगों ने इस नेक काज में अडंगा लगाया था। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में पांच एम्स की बात कही थी। वे बतायें कि बाकी तीन एम्स कहां बन रहे है। उन्होने कहा कि मेडिकल कालेजो में अव्यवस्था का बोलबाला है। सपा सांसद आजम खां के प्रति हमदर्दी का इजहार करते हुये उन्होने कहा कि श्री खां के साथ भाजपा सरकार अन्याय कर रही है। मुसीबत की इस घड़ी में पूरी पार्टी श्री खां और उनके परिवार के साथ खडी है।
झूठ बोलने में नम्बर वन है योगी सरकार: अखिलेश